मैं उससे जुदा वो मुझसे जुदा
ये दोनों बातें एक सी हैं,
आकाश में चाँद भी तारे भी
दोनों की रातें एक सी हैं,
ये बात अलग आकाश था वो
मैं धरती था वो नभ मेरा,
अब किस से मैं ये बतलाऊँ
आकाश रहा ना अब मेरा,
तारा टूटे तो दुआ करूँ
वो ठीक रहे ख़ुशहाल रहे,
कैसा भी पिछला साल गया
ये साल तो अच्छा साल रहे..!!
~अन्नू रिज़वी
➤ आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं






























1 thought on “मैं उससे जुदा वो मुझसे जुदा”