किसी ने ज़िस्म, किसी ने ज़मीर बेचा है

हरीस दिल ने ज़माना कसीर बेचा है
किसी ने ज़िस्म, किसी ने ज़मीर बेचा है,

नहीं रही बशरियत की खूबी इन्सान में
असास ए इंसा का सबने ख़मीर बेचा है,

इरम भी न मिली जिसके हसूल की खातिर
समझ कर ईमान को सबने हक़ीर बेचा है,

बस एक ओहदे की खातिर अमीर ए लश्कर ने
मुखालिफिन को एक एक तीर बेचा है,

बुज़ुर्ग के हुआ फैजान का यहाँ सौदा
कि पैरोकारो ने अपना ही पीर बेचा है..!!

Leave a Reply

%d bloggers like this: