कौन उस राह से गुज़रता है
दिल यूँही इंतिज़ार करता है,
देख कर भी न देखने वाले
दिल तुझे देख देख डरता है,
शहर ए गुल में कटी है सारी रात
देखिए दिन कहाँ गुज़रता है,
ध्यान की सीढ़ियों पे पिछले पहर
कोई चुपके से पाँव धरता है,
दिल तो मेरा उदास है नासिर
शहर क्यूँ साएँ साएँ करता है..??
~नासिर काज़मी
देख मोहब्बत का दस्तूर
➤ आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं






























1 thought on “कौन उस राह से गुज़रता है”