कहीं बे ख़याल हो कर युंही छू लिया किसी ने

कहीं बे ख़याल हो कर युंही छू लिया किसी ने
कई ख़्वाब देख डाले यहाँ मेरी बे ख़ुदी ने,

मेरे दिल मैं कौन है तू कि हुआ जहाँ अँधेरा
वहीं सौ दिये जलाए तेरे रुख़ की चाँदनी ने,

कभी इस परी का है कुछ कभी उस हसीं की महफ़िल
मुझे दर ब दर फिराया मेरे दिल की सादगी ने,

है भला सा नाम उस का मैं अभी से क्या बताऊँ
किया बे क़रार हँस कर मुझे एक आदमी ने,

अरे मुझ पे नाज़ वालो ये नियाज़ मंदियाँ क्यों
है यही करम तुम्हारा तो मुझे न दोगे जीने..!!

~मजरूह सुल्तानपुरी

आ निकल के मैदाँ में दो रुख़ी के ख़ाने से

1 thought on “कहीं बे ख़याल हो कर युंही छू लिया किसी ने”

Leave a Reply