हर एक घर में दिया भी जले अनाज भी हो

हर एक घर में दिया भी जले अनाज भी हो
अगर न हो कहीं ऐसा तो एहतिजाज भी हो,

रहेगी वा’दों में कब तक असीर ख़ुशहाली
हर एक बार ही कल क्यूँ कभी तो आज भी हो,

न करते शोर शराबा तो और क्या करते
तुम्हारे शहर में कुछ और काम काज भी हो,

हुकूमतों को बदलना तो कुछ मुहाल नहीं
हुकूमतें जो बदलता है वो समाज भी हो,

बदल रहे हैं कई आदमी दरिंदों में
मरज़ पुराना है इस का नया इलाज भी हो,

अकेले ग़म से नई शाइरी नहीं होती
ज़बान ए मीर में ग़ालिब का इम्तिज़ाज भी हो..!!

~निदा फ़ाज़ली

जितने हरामख़ोर थे क़ुर्बो जवार में

Leave a Reply