हमसे तो किसी काम की बुनियाद न होवे

हम से तो किसी काम की बुनियाद न होवे
जब तक कि उधर ही से कुछ इमदाद न होवे,

हम को भी नहीं चैन तेरे ग़मज़ों से दिलबर
जब तक कि नया एक सितम ईजाद न होवे,

ऐ आह ज़रा उठियो तो आहिस्ता कि वो जो
थोड़ा सा असर है कहीं बर्बाद न होवे,

दी थी ये दुआ किस ने मिरे दिल को इलाही
उजड़े ये घर ऐसा कि फिर आबाद न होवे,

देखा न किसी वक़्त मैं हँसते हुए उसको
ये भी कोई दिल है जो कभी शाद न होवे,

भूले से भी भूलो न कभी ग़ैरों का तुम नाम
और नाम हमारा ही तुम्हें याद न होवे,

क्यूँ देखो हो उस का क़द ओ रू बुलबुल ओ क़ुमरी
क्या समझे हो तुम ये गुल ओ शमशाद न होवे,

मर जाएँ क़फ़स में यूँ ही हम आह तड़प कर
इतनी जो ख़बर लेने को सय्याद न होवे,

दिल जल के जहाँ सुर्मा हुआ क़ैस का अब तक
उस जा पे जरस पहुँचे तो फ़रियाद न होवे,

मेरे लिए क़ातिल भी अगर होवे तो होवे
पर ग़ैर के हक़ में तो वो जल्लाद न होवे,

वारस्ता जो हो क़ैद से हस्ती के तो बेहतर
पर दाम से तेरे ‘हसन’ आज़ाद न होवे..!!

~मीर हसन

Leave a Reply