ग़ुस्से में बीवी ये बोली शौहर से

ग़ुस्से में बीवी ये बोली शौहर से
तुम ने तो बस ज़ुल्म मुझी पर ढाए हैं,

मैं ही तुम को फूटी आँख नहीं भाती
तुम ने सब से प्यार के पेच लड़ाए हैं,

शौहर बोला बात अगर ये सच्ची है
फिर ये बच्चे किस के घर से आए हैं ?

बंटी बबली सोनू मोनू क्या तुम ने
इंटरनेट से डाउन लोड कराए हैं ?

इतना भी मालूम नहीं है क्या तुम को
फूल ये किस की कोशिश ने महकाए हैं ?

इंटरनेट का सरवर कब से डाउन है
सारे बच्चे पेन ड्राईव से आए हैं..!!

~अहमद अल्वी

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply