दश्त की धूप है जंगल की घनी रातें हैं

दश्त की धूप है जंगल की घनी रातें हैं
इस कहानी में बहर हाल कई बातें हैं,

गो तेरे साथ मेरा वक़्त गुज़र जाता है
शहर में और भी लोगों से मुलाक़ातें हैं,

जितने अशआर हैं उन सब पे तुम्हारा हक़ है
जितनी नज़्में हैं मिरी नींद की सौग़ातें हैं,

क्या कहानी को इसी मोड़ प रुकना होगा
रौशनी है न समुंदर है न बरसातें हैं..!!

~जावेद नासिर

Leave a Reply

Eid Special Dresses for women