बीते रिश्ते तलाश करती है…

बीते रिश्ते तलाश करती है
ख़ुशबू गुंचे तलाश करती है,

जब गुज़रती है उस गली से सबा
ख़त के पुर्ज़े तलाश करती है,

अपने माज़ी की जुस्तज़ू में बहार
पीले पत्ते तलाश करती है,

एक उम्मीद बार बार आ कर
अपने टुकड़े तलाश करती है,

बूढ़ी पगडंडी शहर तक आ कर
अपने बेटे तलाश करती है..!!

~गुलज़ार

Leave a Reply

Receive the latest Update in your inbox