अजीब सानेहा मुझ पर गुज़र गया यारो

अजीब सानेहा मुझ पर गुज़र गया यारो
मैं अपने साए से कल रात डर गया यारो,

हर एक नक़्श तमन्ना का हो गया धुँदला
हर एक ज़ख़्म मेरे दिल का भर गया यारो,

भटक रही थी जो कश्ती वो ग़र्क़ ए आब हुई
चढ़ा हुआ था जो दरिया उतर गया यारो,

वो कौन था वो कहाँ का था क्या हुआ था उसे
सुना है आज कोई शख़्स मर गया यारो,

मैं जिस को लिखने के अरमान में जिया अब तक
वरक़ वरक़ वो फ़साना बिखर गया यारो..!!

~शहरयार

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d