अपने घर के दर ओ दीवार को ऊँचा न करो

अपने घर के दर ओ दीवार को ऊँचा न करो
इतना गहरा मेरी आवाज़ से पर्दा न करो,

जो न एक बार भी चलते हुए मुड़ के देखें
ऐसी मग़रूर तमन्नाओं का पीछा न करो,

हो अगर साथ किसी शोख़ की ख़ुशबू ए बदन
राह चलते हुए मह पारों को देखा न करो,

कल न हो ये कि मकीनों को तरस जाए ये दिल
दिल के आसेब का हर एक से चर्चा न करो,

इश्क़ आसार ज़ुलेखाओं की इस बस्ती में
साहिबो पाकी ए दामाँ पे भरोसा न करो..!!

~ज़ुबैर रिज़वी

ग़ुरूब ए शाम ही से ख़ुद को यूँ महसूस करता हूँ

Leave a Reply