शबनम है कि धोखा है कि झरना है कि तुम हो

शबनम है कि धोखा है कि झरना है कि तुम हो
दिल दश्त में एक प्यास तमाशा है कि तुम हो,

एक लफ़्ज़ में भटका हुआ शायर है कि मैं हूँ
एक ग़ैब से आया हुआ मिस्रा है कि तुम हो,

दरवाज़ा भी जैसे मेरी धड़कन से जुड़ा है
दस्तक ही बताती है पराया है कि तुम हो,

एक धूप से उलझा हुआ साया है कि मैं हूँ
एक शाम के होने का भरोसा है कि तुम हो,

मैं हूँ भी तो लगता है कि जैसे मैं नहीं हूँ
तुम हो भी नहीं और ये लगता है कि तुम हो..!!

~अहमद सलमान

Leave a Reply

Subscribe