अपना तुम्हें बनाना था कह कर बना लिया

अपना तुम्हें बनाना था कह कर बना लिया
तर्ज़ ए वफ़ा का एक नया दफ़्तर बना लिया,

दुनिया को ग़म का दरिया कहा अहल ए इल्म ने
हम ने तुम्हारी याद को गौहर बना लिया,

हाथों में उस का हाथ लिया और इस तरह
ख़ुद को रह ए वफ़ा का सिकंदर बना लिया,

मेरे लहू में लम्स तेरा दौड़ता है यूँ
सीना से दिल निकाल के सागर बना लिया,

ठोकर लगा दी राह में जिस दर को आप ने
उस दर को सब ने मील का पत्थर बना लिया,

अहद ए विसाल उन से क़यामत के रोज़ था
तो वक़्त ए हिज्र शम्स ने महशर बना लिया..!!

~चंद्रशेखर पाण्डेय शम्स

मुझे यक़ीं है कोई रास्ता तो निकलेगा

1 thought on “अपना तुम्हें बनाना था कह कर बना लिया”

Leave a Reply