तार ए शबनम की तरह सूरत ए ख़स टूटती है

तार ए शबनम की तरह सूरत ए ख़स टूटती है
आस बँधने नहीं पाती है कि बस टूटती है,

आरज़ूओं का हुजूम और ये ढलती हुई उम्र
साँस उखड़ती है न ज़ंजीर ए हवस टूटती है,

गर्द इतनी कि सुझाई नहीं देता कुछ भी
शोर इतना है कि आवाज़ ए जरस टूटती है,

मुंहदिम होता चला जाता है दिल साल ब साल
ऐसा लगता है गिरह अब के बरस टूटती है,

बू ए गुल आए न आए मगर उश्शाक़ के बीच
इतनी वहशत है कि दीवार ए क़फ़स टूटती है,

ज़िक्र अस्मा ए इलाही का है फ़ैज़ान कि अब
दम उलझता है न तस्बीह ए नफ़स टूटती है..!!

~इफ़्तिख़ार आरिफ़

ख़्वाब में मंज़र रह जाता है

1 thought on “तार ए शबनम की तरह सूरत ए ख़स टूटती है”

Leave a Reply