आप की आँख अगर आज गुलाबी होगी

आप की आँख अगर आज गुलाबी होगी
मेरी सरकार बड़ी सख़्त ख़राबी होगी,

मोहतसिब ने ही पढ़ा होगा मक़ाला पहले
मेरी तक़रीर ब हर हाल जवाबी होगी,

आँख उठाने से भी पहले ही वो होंगे ग़ाएब
क्या ख़बर थी कि उन्हें इतनी शिताबी होगी,

हर मोहब्बत को समझता है वो नॉवेल का वरक़
उस परी ज़ाद की ता’लीम किताबी होगी,

शैख़ जी हम तो जहन्नम के परिंदे ठहरे
आप के पास तो फ़िरदौस की चाबी होगी,

कर दिया मूसा को जिस चीज़ ने बेहोश अदम
बे नक़ाबी नहीं वो नीम हिजाबी होगी..!!

~अब्दुल हमीद अदम

एक पल में ज़िंदगी भर की उदासी दे गया

Leave a Reply