नये नये वायदों का नया नया बहाव आया है

नये नये वायदों का नया नया बहाव आया है
जनता को लुभाने खातिर कुछ नया उपाय आया है
लगता है देश में फिर से चुनाव आया है,

जो कुछ नहीं बन सका, वह हमारा नेता बनेगा
चंद दिनों के खातिर, वो सभी का बेटा बनेगा,

गरीबी खत्म की जाएगी, आरक्षण सबको दिया जाएगा
देखो कितना अच्छा अच्छा फिर से सुझाव आया है
लगता है देश में फिर से चुनाव आया है..!!

संबंधित अश'आर | गज़लें

Leave a Reply