तेरा हाथ हाथ में हो अगर

तेरा हाथ, हाथ में हो अगर
तो सफर ही असल ए हयात है,

मेरे हर कदम पे हैं मंज़िलें
तेरा प्यार गर मेरे साथ है,

मेरी बात का मेरी हमनफस
तू जवाब दे कि न दे मुझे,

तेरी एक चुप में जो है छुपी
वो हज़ार बातों की बात है,

मेरी ज़िंदगी का हर एक पल
एक तुम्हीं से तो है वाबस्ता,

तेरे होंठ थिरके तो सुबह है
तेरी जुल्फ बिखरे तो रात है..!!

Leave a Reply

Eid Special Dresses for women