तू मुझ को जो इस शहर में लाया नहीं होता…

तू मुझ को जो इस शहर में लाया नहीं होता
मैं बे सर ओ सामाँ कभी रुस्वा नहीं होता,

उस की तो ये आदत है किसी का नहीं होता
फिर इस में अजब क्या कि हमारा नहीं होता,

कुछ पेड़ भी बे-फ़ैज़ हैं इस राहगुज़र के
कुछ धूप भी ऐसी है कि साया नहीं होता,

ख़्वाबों में जो एक शहर बना देता है मुझको
जब आँख खुली हो तो वो चेहरा नहीं होता,

किस की है ये तस्वीर जो बनती नहीं मुझसे
मैं किस का तक़ाज़ा हूँ कि पूरा नहीं होता,

मैं शहर में किस शख़्स को जीने की दुआ दूँ
जीना भी तो सब के लिए अच्छा नहीं होता..!!

~फ़रहत एहसास

Leave a Reply

Receive the latest Update in your inbox