सुना है इस मुहब्बत में
बहुत नुक़सान होता है,
महकता झूमता जीवन
गमो के नाम होता है,
सुना है इस मुहब्बत में
कही भी दिल नहीं लगता,
बिना उसके निगाहों में
कोई मौसम नहीं जँचता,
खफ़ा जिससे मुहब्बत हो
वो जीवन भर नहीं हँसता,
बहुत अनमोल है ये दिल
उजड़ कर फिर नहीं बसता,
सुना है इस मुहब्बत में
बहुत नुक़सान होता है..!!