शजर जिस पे मैं रहता हूँ उसे काटा नहीं करता
मैं आतिश मुल्क से सपने में भी धोका नहीं करता,
बनाते कैसे हैं मिट्टी से सोना मुझ को आता है
मगर मैं दोस्तो ऐसा कोई दावा नहीं करता,
भुला देते हैं लोग अक्सर मोहब्बत में किए वा’दे
तभी तो जान मैं तुम से कोई वादा नहीं करता,
मैं एक बूढ़ा शजर जिस को जवाँ रखा परिंदों ने
तभी तो मैं परिंदों से कोई शिकवा नहीं करता,
उड़ानें देखनी हैं गर तो मेरी शाइ’री देखो
परिंदा हूँ मैं पर ऐसा कभी दावा नहीं करता..!!
~आतिश इंदौरी
बात बच्चों की थी लड़ने को सियाने निकले
➤ आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं





























