नेक लोगो में मुझे नेक गिना जाता है

नेक लोगो में मुझे नेक गिना जाता है
गुनाहगार गुनाहगार समझते है मुझे

मैं तो ख़ुद बाज़ार में बिकने को आया हूँ
लोग है कि ख़रीदार समझते है मुझे

मैं बदलते हुए हालात में ढल जाता हूँ
देखने वाले अदाकार समझते है मुझे,

वो जो उस पार है इस पार जानते है
जो इस पार है उस पार समझते है मुझे..!!

Leave a Reply