यहाँ पल पल चलना पड़ता है
हर रंग में ढलना पड़ता है,
हर मोड़ पे ठोकर लगती है
हर हाल में चलना पड़ता है,
हर दिल को समझने की खातिर
बस ख़ुद से लड़ना पड़ता है,
कभी ख़ुद को खोना पड़ता है
कभी छुप के रोना पड़ता है,
कभी नींद न आये फूलो पे
काँटो पे सोना पड़ता है,
कभी मर के जीना पड़ता है
कभी जी के मरना पड़ता है,
कभी तो खुशियाँ लौट के आयेंगी
इस आस में जीना पड़ता है,
हर हाल में चलना पड़ता है
हर हाल में जीना पड़ता है..!!