मेरे दिल में जब कोई मलाल होता है
तुम क्या जानो मेरा कैसा हाल होता है,
मेरी हर सोच में तुम होते हो शुमार
मुझे फक़त तुम्हारा ही ख्याल होता है,
अज़नबी हो कर भी अपने से लगते हो
क्या मुहब्बत में ऐसा भी कमाल होता है ?
ये दिल के सौदे भी अज़ीब होते है
इनके आगे तो नवाब भी कंगाल होता है,
मैं जब भी कोई तस्वीर बनाता हूँ
मेरे हर तस्वीर में तुम्हारा जमाल होता है,
तेरा दर्द संभाल के रखेंगे हम ऐसे
जैसे ग़रीब की गठरी में कोई लाल होता है..!!