अंत्यज कोरी पासी हैं हम

अंत्यज कोरी पासी हैं हम
क्यूँ कर भारतवासी हैं हम ?

अपने को क्यूँ वेद में खोजें
क्या दर्पण विश्वासी हैं हम ?

छाया भी छूना गर्हित है
ऐसे सत्यानाशी हैं हम,

धर्म के ठेकेदार बताएँ
किस ग्रह के अधिवासी हैं हम..??

~अदम गोंडवी

वल्लाह किस जुनूँ के सताए हुए हैं लोग

1 thought on “अंत्यज कोरी पासी हैं हम”

Leave a Reply