अब अपने दीदा ओ दिल का भी ए’तिबार नहीं
उसी को प्यार किया जिस के दिल में प्यार नहीं,
नहीं कि मुझ को तबीअ’त पे इख़्तियार नहीं
हर एक जाम से पी लूँ वो बादा ख़्वार नहीं,
हर एक गाम पे काँटों की हैं कमीं गाहें
शबाब आह शगूफ़ों की रहगुज़ार नहीं,
भरी हुई है वो काम ओ दहन में तल्ख़ी ए ज़ीस्त
कि लब पे जाम ए मोहब्बत भी ख़ुशगवार नहीं,
न मेरे अश्कों से दामन पे तेरे आएगी आँच
ये शो’ला रू हैं मगर फ़ितरत ए शरार नहीं,
कहीं छुपाए से छुपती भी है हक़ीक़त ए ग़म
वो ग़म ही क्या जो मसर्रत से आश्कार नहीं,
मैं तेरी याद से बहका चुका हूँ यूँ दिल को
कि अब मुझे तेरी फ़ुर्क़त भी नागवार नहीं,
मेरे सुकूँ के लिए क्यूँ ये कोशिश ए पैहम
क़रार छीनने वाले तुझे क़रार नहीं,
जहान ए अक़्ल के नफ़रतकदों में बट जाता
हज़ार शुक्र मोहब्बत पे इख़्तियार नहीं,
किसी की लूट के राहत ख़ुशी नहीं मिलती
ख़िज़ाँ के हाथ में सर्माया ए बहार नहीं,
निगाह ए दोस्त को इसकी भी है ख़बर लेकिन
वो राज़ जिस का अभी दिल भी राज़दार नहीं..!!