एक मंज़र यूं नजर आया कि मैं भी डर गया
हाथ में रोटी थी जिसके वो भिखारी मर गया,
हादसा तो हो नहीं सकता कि सीधी बात थी
मौत का आया फ़रिश्ता काम अपना कर गया,
पर समझ में ये न आया लाश उसकी देख कर
कि भूख उसकी मर गई या भूख से वो मर गया..!!
➤ आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं





























