कल जिन्हें ज़िंदगी थी रास बहुत
आज देखा उन्हें उदास बहुत,
रफ़्तगाँ का निशाँ नहीं मिलता
एक रही है ज़मीन घास बहुत,
क्यूँ न रोऊँ तेरी जुदाई में ?
दिन गुज़ारे हैं तेरे पास बहुत,
छाँव मिल जाए दामन ए गुल की
है ग़रीबी में ये लिबास बहुत,
वादी ए दिल में पाँव देख के रख
है यहाँ दर्द की उगास बहुत,
सूखे पत्तों को देख कर नासिर
याद आती है गुल की बास बहुत..!!
~नासिर काज़मी
दर्द कम होने लगा आओ कि कुछ रात कटे
➤ आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं





























