ख़ुद को बीमार मत किया कर यार

ख़ुद को बीमार मत किया कर यार
डूब कर प्यार मत किया कर यार,

जब मदद चाहे कोई ग़ैरत मंद
तब तू इंकार मत किया कर यार,

दिल को जाना जहाँ है जाने दो
दिल से तकरार मत किया कर यार,

ख़ुद के खाने के लाले पड़ जाएँ
इतना उपकार मत किया कर यार..!!

~आतिश इंदौरी

इश्क़ से दिल को ऊबा देखा

Leave a Reply