उसकी चाह में नाम नहीं आने वाला…

उसकी चाह में नाम नहीं आने वाला
अब मेरा अंजाम नहीं आने वाला,

हुस्न से काम पड़ा है आख़िरी साँसों में
और वो किसी के काम नहीं आने वाला,

मेरी सदा पर वो नज़दीक तो आएगा
लेकिन ज़ेर ए दाम नहीं आने वाला,

एक झलक से प्यास का रोग बढ़ेगा और
इससे मुझे आराम नहीं आने वाला,

इश्क़ के नाम पे तेरा रंग न बदले यार
तुझ पर कुछ इल्ज़ाम नहीं आने वाला,

काम को बैठे हैं और सर पर आई शाम
लगता है अब काम नहीं आने वाला,

क्यूँ बेकार उस शख़्स का रस्ता देखते हो
वो तो ‘शुमार’ इस शाम नहीं आने वाला..!!

~अख्तर शुमार

Leave a Reply

Receive the latest Update in your inbox