तेरी ख़ुशियों का सबब यार कोई और है ना

तेरी ख़ुशियों का सबब यार कोई और है ना
दोस्ती मुझ से और प्यार कोई और है ना ?

जो तेरे हुस्न पे मरते हैं बहुत से होंगे
पर तेरे दिल का तलबगार कोई और है ना ?

तू मेरे अश्क न देख, और फक़त इतना बता
मैं नहीं हूँ तेरा दिलदार कोई और है ना ?

इस लिए भी तुझे दुनियाँ से अलग चाहता हूँ
तू कोई और है, संसार कोई और है ना ?

Leave a Reply