पानी के उतरने में अभी वक़्त लगेगा

पानी के उतरने में अभी वक़्त लगेगा
हालात सँवरने में अभी वक़्त लगेगा,

मच्छर से, कोरोना से अभी लोग मरेंगे
इफ़्लास से मरने में अभी वक़्त लगेगा,

जो लोग आकाओं से डरते है अभी तक
अल्लाह से डरने में उन्हें वक़्त लगेगा,

शायद नहीं बदलेगा यहाँ तर्ज़ ए हुकुमत
शायद कि सुधरने में अभी वक़्त लगेगा,

ऐ अहल ए वतन तुम कभी मायूस न होना
पुर ज़ख्मो को भरने में अभी वक़्त लगेगा,

मुफ़लिस ओ शरीफ़ यूँ ही मरते रहेंगे
बदकारो को मरने में अभी वक़्त लगेगा..!!

~नवाब ए हिन्द

Leave a Reply