लिखना नहीं आता तो मेरी जान पढ़ा कर
हो जाएगी तेरी मुश्किल आसान पढ़ा कर,
पढ़ने के लिए अगर तुझे कुछ न मिले तो
चेहरे पे लिखे दर्द के उन्वान पढ़ा कर,
लारेब, तेरी रूह को तस्कीन मिलेगी
तू क़ुर्ब के लम्हात में क़ुरआन पढ़ा कर,
आ जाएगा तुझे इक़बाल जीने का क़रीना
तू सरवर ए कोनैन के फ़रमान पढ़ा कर..!!