जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे
कमीशन दो तो हिंदुस्तान को नीलाम कर देंगे,
सुरा व सुंदरी के शौक़ में डूबे हुए रहबर
दिल्ली को रंगीलेशाह का हम्माम कर देंगे,
ये वंदेमातरम् का गीत गाते हैं सुबह उठकर
मगर बाज़ार में चीज़ों का दुगना दाम कर देंगे,
सदन को घूस देकर बच गई कुर्सी तो देखोगे
अगली योजना में घूसख़ोरी आम कर देंगे..!!
~अदम गोंडवी
जो उलझकर रह गई है फ़ाइलों के जाल में
➤ आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं






























1 thought on “जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे”