इश्क़ ज़न्नत इश्क़ दोज़ख इश्क़ तो मशहूर है…

इश्क़ ज़न्नत इश्क़ दोज़ख इश्क़ तो मशहूर है
इश्क़ जंगल इश्क़ मंगल इश्क़ तो मसरूर है,

इश्क़ मुज़रिम इश्क़ मुल्ज़िम इश्क़ तो क़सूर है
इश्क़ काज़ी इश्क़ क़ज़ा इश्क़ तो मफरूर है,

इश्क़ हवा इश्क़ वफ़ा इश्क़ तो मकदूर है
इश्क़ हासिल इश्क़ हसूल इश्क़ तो मगरूर है,

इश्क़ रूमी इश्क़ जामी इश्क़ कोह ए तूर है
इश्क़ हब्शी इश्क़ करनी इश्क़ बे मंसूर है,

इश्क़ आफ़त इश्क़ आतिश इश्क़ मतलूब ए ख़ुदा
इश्क़ मज़नू इश्क़ लैला इश्क़ फ़रियाद ओ सदा

इश्क़ बातिन इश्क़ ज़ाहिर इश्क़ तमसील ए इलाह
इश्क़ साकिन इश्क़ जारी इश्क़ हमनाम ए ख़ुदा,

इश्क़ बाक़ी इश्क़ साक़ी इश्क़ मायनी अता
इश्क़ फ़रहाद इश्क़ शिरीन इश्क़ बारां ए शिफ़ा,

इश्क़ ताक़त इश्क़ तलआत इश्क़ तासीर ए हया
इश्क़ जलना इश्क़ मरना इश्क़ दर्दो की दवा,

इश्क़ मालिक इश्क़ साहब इश्क़ अनवार ए ख़ुदा
इश्क़ अव्वल इश्क़ आख़िर इश्क़ साहिल ए बा ख़ुदा..!!

Leave a Reply

Receive the latest Update in your inbox