दिन में परियाँ क्यूँ आती हैं ?

दिन में परियाँ क्यूँ आती हैं
ऐसी घड़ियाँ क्यूँ आती हैं ?

अपना घर आने से पहले
इतनी गलियाँ क्यूँ आती हैं ?

बाहर किस का डर लगता है
घर में चिड़ियाँ क्यूँ आती हैं ?

दिन क्यूँ नंगे हो जाते हैं
रातें उर्यां क्यूँ आती हैं ?

शेर में उल्टी सीधी बातें
बोल मेरी जाँ क्यूँ आती हैं ?

अल्वी क़ब्रों तक जाने में
भूल भूलैयाँ क्यूँ आती हैं..??

~मोहम्मद अल्वी

Leave a Reply