कुछ तो इस दिल को सज़ा दी जाए

kuch to is dil ko saza dee jaaye

कुछ तो इस दिल को सज़ा दी जाए उस की तस्वीर हटा दी जाए, ढूँढने में भी मज़ा

सर्दी में दिन सर्द मिला

sardi me din sard mila

सर्दी में दिन सर्द मिला हर मौसम बेदर्द मिला, ऊँचे लम्बे पेड़ों का पत्ता पत्ता ज़र्द मिला, सोचते

दिन एक के बाद एक गुज़रते हुए भी देख

din ek ke baad ek guzarte hue bhi dekh

दिन एक के बाद एक गुज़रते हुए भी देख एक दिन तू अपने आप को मरते हुए भी

और बाज़ार से क्या ले जाऊँ ?

aur baazar se kya le jaaoon

और बाज़ार से क्या ले जाऊँ पहली बारिश का मज़ा ले जाऊँ कुछ तो सौग़ात दूँ घर वालों

धूप ने गुज़ारिश की

dhoop ne guzarish ki ek boond barish ki

धूप ने गुज़ारिश की एक बूँद बारिश की, लो गले पड़े काँटे क्यूँ गुलों की ख़्वाहिश की ?

लबों पर यूँही सी हँसी भेज दे

labon par yunhi see hansi bhej de

लबों पर यूँही सी हँसी भेज दे मुझे मेरी पहली ख़ुशी भेज दे, अँधेरा है कैसे तेरा ख़त

अच्छे दिन कब आएँगे ?

achche din kab aayenge

अच्छे दिन कब आएँगे क्या यूँ ही मर जाएँगे ? अपने आप को ख़्वाबों से कब तक हम

नींद रातों की उड़ा देते हैं

neend raaton ki uda dete hain

नींद रातों की उड़ा देते हैं हम सितारों को दुआ देते हैं, रोज़ अच्छे नहीं लगते आँसू ख़ास

है कोई बैर सा उस को मेरी तदबीर के साथ

hai koi bair saa us ko meri tadbir ke saath

है कोई बैर सा उस को मेरी तदबीर के साथ अब कहाँ तक कोई झगड़ा करे तक़दीर के

एक ख़ला अंदर उतर जाने दिया

ek khalaa andar utar jaane diya

एक ख़ला अंदर उतर जाने दिया ख़ुद को ख़ालीपन से भर जाने दिया, जान मुड़ कर देखती थी