चमन है मक़्तल ए नग़्मा अब और क्या कहिए

chaman hai maqtal e nagma ab aur kya kahiye

चमन है मक़्तल ए नग़्मा अब और क्या कहिए बस एक सुकूत का आलम जिसे नवा कहिए, असीर

ख़त्म शोर ए तूफ़ाँ था दूर थी सियाही भी

khatm shor e tufaan tha door thi siyaah bhi

ख़त्म शोर ए तूफ़ाँ था दूर थी सियाही भी दम के दम में अफ़्साना थी मेरी तबाही भी,

डरा के मौज ओ तलातुम से हम नशीनों को

dara ke mauj o talatum se hum nasheenon ko

डरा के मौज ओ तलातुम से हम नशीनों को यही तो हैं जो डुबोया किए सफ़ीनों को, शराब

अहल ए तूफ़ाँ आओ दिल वालों का अफ़्साना कहें

ahal e tufaan aaoo dil walon ka afsana kahen

अहल ए तूफ़ाँ आओ दिल वालों का अफ़्साना कहें मौज को गेसू भँवर को चश्म ए जानाना कहें,

कहीं बे ख़याल हो कर युंही छू लिया किसी ने

kahin be khyaal ho kar yunhi choo liya kisi ne

कहीं बे ख़याल हो कर युंही छू लिया किसी ने कई ख़्वाब देख डाले यहाँ मेरी बे ख़ुदी

आ निकल के मैदाँ में दो रुख़ी के ख़ाने से

aa nikal ke maidaan me do rukhi ke khaane se

आ निकल के मैदाँ में दो रुख़ी के ख़ाने से काम चल नहीं सकता अब किसी बहाने से,

सू ए मक़्तल कि पए सैर ए चमन जाते हैं

soo e maqtal ki paye sair e chaman jaate hain

सू ए मक़्तल कि पए सैर ए चमन जाते हैं अहल ए दिल जाम ब कफ़ सर ब

गो रात मेरी सुब्ह की महरम तो नहीं है

go raat meri subah kee marham to nahin hai

गो रात मेरी सुब्ह की महरम तो नहीं है सूरज से तेरा रंग ए हिना कम तो नहीं

निगाह ए साक़ी ए ना मेहरबाँ ये क्या जाने

nigaah e saaqi e na meharbaan ye kya jaane

निगाह ए साक़ी ए ना मेहरबाँ ये क्या जाने कि टूट जाते हैं ख़ुद दिल के साथ पैमाने,

तक़दीर का शिकवा बे मअ’नी

taqdeer ka shikwa be maanee

तक़दीर का शिकवा बे मअ’नी जीना ही तुझे मंज़ूर नहीं, आप अपना मुक़द्दर बन न सके इतना तो