जुदाई रूह को जब इश्तिआल देती है

judaai rooh ko jab

जुदाई रूह को जब इश्तिआल देती है ख़ुनुक हवा भी बदन को उबाल देती है, अगर हो वक़्त

फ़िराक़ ओ हिज्र के लम्हे जो टल गए होते

firaq o hizr ke

फ़िराक़ ओ हिज्र के लम्हे जो टल गए होते हमारे ज़ेहन के ख़ाके बदल गए होते, वो मस्लहत

एक लम्हा कि मिलें सारे ज़माने जिसमें

ek lamha ki mile

एक लम्हा कि मिलें सारे ज़माने जिसमें एक नुक्ता सभी हिकमत के ख़ज़ाने जिसमें, दायरा जिसमें समा जाएँ

सूखी ज़मीं को याद के बादल भिगो गए

sookhi zamin ko yaad

सूखी ज़मीं को याद के बादल भिगो गए पलकों को आज बीते हुए पल भिगो गए, आँसू फ़लक

जिसकी ख़ातिर मैने दुनिया की तरफ़ देखा न था

jiski khatir maine duniya

जिसकी ख़ातिर मैने दुनिया की तरफ़ देखा न था वो मुझे यूँ छोड़ जाएगा कभी सोचा न था,

गुज़िश्ता रात कोई चाँद घर में उतरा था

guzishta raat koi chaand

गुज़िश्ता रात कोई चाँद घर में उतरा था वो एक ख़्वाब था या बस नज़र का धोखा था

छा गया मेरे मुक़द्दर पे अंधेरा ऐ दोस्त

chha gaya mere muqaddar

छा गया मेरे मुक़द्दर पे अंधेरा ऐ दोस्त तू ने शानों पे जो गेसू को बिखेरा ऐ दोस्त,

सदाक़तों को ये ज़िद है ज़बाँ तलाश करूँ

sadaqaton ko ye zidd

सदाक़तों को ये ज़िद है ज़बाँ तलाश करूँ जो शय कहीं न मिले मैं कहाँ तलाश करूँ ?

गुलों को रंग सितारों को रौशनी के लिए

gulon ko rang sitaron

गुलों को रंग सितारों को रौशनी के लिए ख़ुदा ने हुस्न दिया तुम को दिलबरी के लिए, तुम्हारे

कैसे सुनाऊँ ग़म की कहानी साँसों पर है बार बहुत

kaise sunaaoon gam ki

कैसे सुनाऊँ ग़म की कहानी साँसों पर है बार बहुत माज़ी कहता है कह जाओ हाल को है