चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है

chupke chupke raat din

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है,

इतनी मुद्दत बाद मिले हो

itni muddat baad mile

इतनी मुद्दत बाद मिले हो किन सोचों में गुम फिरते हो ? इतने ख़ाइफ़ क्यूँ रहते हो ?

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया

ae mohabbat tere anjaam

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया, यूँ तो हर

हम को किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही

hum ko kis ke

हम को किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही किस ने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल ए यार होता

ye na thi humari

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल ए यार होता अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता, तेरे

दिल में एक लहर सी उठी है अभी

dil me ek lahar

दिल में एक लहर सी उठी है अभी कोई ताज़ा हवा चली है अभी, कुछ तो नाज़ुक मिज़ाज

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी

kuchh to hawa bhi

कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता

जब से तू ने मुझे दीवाना बना रखा है

jab se tu ne

जब से तू ने मुझे दीवाना बना रखा है संग हर शख़्स ने हाथों में उठा रखा है,

घुटन भी देख रही है मुझे हैरानी से

ghutan bhi dekh rahi

घुटन भी देख रही है मुझे हैरानी से कहीं मैं ऊब ही जाऊँ न उस जवानी से, सज़ा

इस मिट्टी को ऐसे खेल खिलाया हम ने

is mitti ko aise

इस मिट्टी को ऐसे खेल खिलाया हम ने ख़ुद को रोज़ बिगाड़ा रोज़ बनाया हम ने, जो सोचा