देखा जो हुस्न ए यार तबीअत मचल गई

dekha jo husn e yaar tabiyat machal gayi

देखा जो हुस्न ए यार तबीअत मचल गई आँखों का था क़ुसूर छुरी दिल पे चल गई, हम

बहुत रहा है कभी लुत्फ़ ए यार हम पर भी

bahut raha hai kabhi lutf e yaar hum par bhi

बहुत रहा है कभी लुत्फ़ ए यार हम पर भी गुज़र चुकी है ये फ़स्ल ए बहार हम

एक बोसा दीजिए मेरा ईमान लीजिए

ek bosa dijiye mera eeman lijiye

एक बोसा दीजिए मेरा ईमान लीजिए गो बुत हैं आप बहर ए ख़ुदा मान लीजिए, दिल ले के

हूँ मैं परवाना मगर शम्अ तो हो रात तो हो

hoon main parwana magar shama to ho raat to ho

हूँ मैं परवाना मगर शम्अ तो हो रात तो हो जान देने को हूँ मौजूद कोई बात तो

हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कुरा देना

haya se sar jhuka lena ada se muskura dena

हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कुरा देना हसीनों को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना,

लहरा के झूम झूम के ला मुस्कुरा के ला

lahra ke jhoom jhoom ke laa muskura ke laa

लहरा के झूम झूम के ला मुस्कुरा के ला फूलों के रस में चाँद की किरनें मिला के

उदासी आसमाँ है दिल मेरा कितना अकेला है

udaasi aasmaan hai dil mera kitna akela hai

उदासी आसमाँ है दिल मेरा कितना अकेला है परिंदा शाम के पुल पर बहुत ख़ामोश बैठा है, मैं

हम हैं और उन की ख़ुशी है आज कल

hum hai aur un kee khushi hai aaj kal

हम हैं और उन की ख़ुशी है आज कल ज़िंदगी ही ज़िंदगी है आज कल, ग़म का हर

दिल में एक लहर सी उठी है अभी

dil me ek lahar see uthi hai abhi

दिल में एक लहर सी उठी है अभी कोई ताज़ा हवा चली है अभी, कुछ तो नाज़ुक मिज़ाज

शाम से आँख में नमी सी है

shaam se aankh me nami see hai

शाम से आँख में नमी सी है आज फिर आप की कमी सी है, दफ़्न कर दो हमें