ज़िन्दगी भर अज़ाब सहने को

zindagi bhar azaab sahne ko

ज़िन्दगी भर अज़ाब सहने को दिल मिला है उदास रहने को, एक चुप के हज़ारहा मफ़हूम और क्या

अदाएँ हश्र जगाएँ वो इतना दिलकश है

adayen hashr jagayen wo

अदाएँ हश्र जगाएँ वो इतना दिलकश है ख्याल हर्फ़ न पाएँ वो इतना दिलकश है, बहिश्ती गूंचों से

ये जो दीवाने से दो चार नज़र आते है

ye jo deewane se do chaar

ये जो दीवाने से दो चार नज़र आते है उनमे कुछ साहिब ए असरार नज़र आते है, तेरी

कभी यूँ भी आ मेरी आँख में…

kabhi yun bhi aa meri aankh

कभी यूँ भी आ मेरी आँख में कि मेरी नज़र को ख़बर न हो मुझे एक रात नवाज़

नये कपड़े बदल कर जाऊँ कहाँ…

ab kapade badal kar jaaoon kahan

नये कपड़े बदल कर जाऊँ कहाँ और बाल बनाऊँ किस के लिए वो शख्स तो शहर ही छोड़

लाख रहे शहरों में फिर भी अन्दर से देहाती थे

laakh rahe shaharon me fir bhi

लाख रहे शहरों में फिर भी अन्दर से देहाती थे दिल के अच्छे लोग थे लेकिन थोड़े से

कौन मुन्सफ़, कहाँ इंसाफ़, किधर का दस्तूर

kaun munsaf kahan insaf

कौन मुन्सफ़, कहाँ इंसाफ़, किधर का दस्तूर अब ये मिज़ान सजावट के सिवा कुछ भी नहीं, अदालत की

अपनी ख़ुद्दारी तो पामाल नहीं कर सकते

apni khuddari to pamaal nahi kar sakte

अपनी ख़ुद्दारी तो पामाल नहीं कर सकते उस का नंबर है मगर काल नहीं कर सकते, सीम जाएगा

होशियारी ये दिल ए नादान बहुत करता है

hoshiyari ye dil e nadaan

होशियारी ये दिल ए नादान बहुत करता है रंज कम सहता है पर ऐलान बहुत करता है, रात

बारहा तुझ से कहा था मुझे अपना न बना

baaraha tujh se kaa tha

बारहा तुझ से कहा था मुझे अपना न बना अब मुझे छोड़ के दुनिया में तमाशा न बना,