उसके नज़दीक ग़म ए तर्क ए वफ़ा कुछ भी नहीं…

उसके नज़दीक ग़म ए तर्क ए वफ़ा कुछ भी नहीं
मुतमइन ऐसा है वो जैसे हुआ कुछ भी नहीं,

अब तो हाथों से लकीरें भी मिटी जाती हैं
उसको खो कर तो मेरे पास रहा कुछ भी नहीं,

चार दिन रह गए मेले में मगर अब के भी
उसने आने के लिए ख़त में लिखा कुछ भी नहीं,

कल बिछड़ना है तो फिर अहद ए वफ़ा सोच के बाँध
अभी आग़ाज़ ए मोहब्बत है गया कुछ भी नहीं,

मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि तमाशा न बने
तू समझता है मुझे तुझसे गिला कुछ भी नहीं,

ऐ ‘शुमार’ आँखें इसी तरह बिछाए रखना
जाने किस वक़्त वो आ जाए पता कुछ भी नहीं..!!

~अख्तर शुमार

Leave a Reply

error: Content is protected !!