बूढ़ा टपरा, टूटा छप्पर और उस पर बरसातें सच..

बूढ़ा टपरा, टूटा छप्पर और उस पर बरसातें सच
उसने कैसे काटी होंगी, लंबी लंबी रातें सच,

लफ़्जों की दुनियादारी में आँखों की सच्चाई क्या ?
मेरे सच्चे मोती झूठे, उसकी झूठी बातें, सच,

कच्चे रिश्ते, बासी चाहत, और अधूरा अपनापन
मेरे हिस्से में आई हैं ऐसी भी सौग़ातें, सच,

जाने क्यों मेरी नींदों के हाथ नहीं पीले होते
पलकों से लौटी हैं कितने सपनों की बारातें, सच,

धोखा खूब दिया है खुद को झूठे मूठे किस्सों से
याद मगर जब करने बैठे याद आई हैं बातें सच..!!

~आलोक श्रीवास्तव

Leave a Reply

error: Content is protected !!